मेरठ. अक्सर पुलिस अधिकारी या आईएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी के मामले सामने आते हैं. ये मामला भी कुछ ऐसा ही है. लेकिन इस मामले कोई आम आदमी चकमा नहीं खाया है, बल्कि यूपी के 24 अधिकारी गच्चा खा गए. युवक ने खुद को ऊर्जा मंत्री बताकर अधिकारियों को धमकाते हुए अपने कई काम करवाए. लेकिन शातिर की चालाकी ज्यादा दिन काम नहीं और पुलिस ने फर्जी ऊर्जा मंत्री को दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- यही वो 3 सौदागर हैं… जो 3000 में महाकुंभ में नहाने वाली महिलाओं की बेच रहे थे फोटो और VIDEO, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि शातिर ने ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के नाम से सोशल मीडिया पर एक आईडी बनाई. उसके बाद उसमें एक नंबर भी अपडेट किया. उसके बाद उसने खुद को मंत्री बताकर 24 से अधिक अधिकारियों से बात की और उन्हें धमकाते हुए अपने काम करवाए.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘पंगू कानून’ को बैसाखी की जरूरत! दिनदहाड़े लड़कियों से छेड़छाड़, PAC जवान ने विरोध किया तो फायरिंग कर बदमाशों ने पीटा, VIDEO वायरल

वहीं लगातार अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री के कॉल आने से शक हुआ तो नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया. उसके बाद जैसे ही वह मेरठ पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि जो ऊर्जा मंत्री बनकर अधिकारियों को धमका रहा था, वह उत्तराखं में एक चाय की दुकान पर काम करता है. पुलिस आऱोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.