मेरठ. एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘जीरो टॉलरेंस’ सिर्फ दिखावा! अपर मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, केशव प्रसाद मौर्य जी कब होगी जांच?
बता दें कि घटना मेरठ-करनाल हाइवे पर उस वक्त घटी, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान की पुआल भरकर पिता-पुत्र कहीं जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से टकराकर पलट गई. घटना में पिता सतीश (48) और बेटे गौरव ( 21) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- यह शायद पहली बार होगा कि… फोटो शेयर कर भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ पेश किए सबूत, लिखी चौंका देने वाली बातें
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला. उसके बाद दोनों की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. पुलिस शिकायत के आधार पर घटना की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें