मेरठ. ईद की नमाज सड़कों पर अदा करने को लेकर मेरठ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. साथ ही विशेष समुदाय के लोगों को हिदायत दी है कि ऐसा करते पाए गए तो उसका अंजाम बुरा होगा. अब इस मामले को लेकर भाजपा सरकार के सहयोगी दल आरएलडी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनी ही सरकार को एक उपन्यास के जरिए हमला बोलते हुए आइना दिखाया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रहा योगी सरकार का सिस्टम! फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से विक्षिप्त 2 बालिकाओं की गई जान, 20 से अधिक भर्ती

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ऑरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग! इस पोस्ट से पहले मंत्री जयंत चौधरी ने जॉर्ज ऑर्वेल की एक किताब “1984” की फोटो शेयर किया था. इस उपन्यास में बताया गया है कि अगर आप किसी सरकार को अधिक शक्तिशाली बना देते हैं तो वह लोगों की स्वतंत्रता का हनन करती है. साथ ही लोगों की निगरानी की जाने लगती है. उनकी निजता का हनन किया जाता है. डर फैलाकर शासन करे और सच को दबाए.

इसे भी पढ़ें- कहानी अफसरशाही के काले कारनामों की… अभिषेक प्रकाश जैसे कई अधिकारियों ने सिस्टम को किया है खोखला, जानिए ऐसे ही घूसखोर अफसरों की गाथा

नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस का फरमान

मेरठ पुलिस ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि सड़क पर नमाज पढ़ते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें FIR दर्ज करना और गिरफ्तारी शामिल है. सड़क पर नमाज अदा करके सार्वजनिक शांति को बाधित करने का प्रयास करने वाले लोग मक्का और मदीना जैसी जगहों पर विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनकी आपराधिक गतिविधियों का दस्तावेजीकरण किया जाएगा.