मेरठ. यूपी सरकार में सीएम योगी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर सत्ता के नशे में इतना चूर हो गए हैं कि लोगों के प्लॉट तक जाने के रास्ते पर कब्जा कर लिया है. जिसका आरोप मंत्री पर लगाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप ये भी है कि डीएम, एसएसपी से भी शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ. लोगों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- ‘डॉन’ करेगा सत्संगः गैंगस्टर PP को बनाया गया जूना अखाड़े का मठाधीश, 2 महंत के बीच मचा घमासान, जानिए जुर्म की दुनिया से भक्ति की दुनिया का सफर…

बता दें कि विनायक कॉलोनी मोदीपुरम के लोगों ने मोर्चा खोला है. सोमेंद्र तोमर पर कॉलोनी का रास्ता कब्जाने का आरोप लगाते हुए मेरठ कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया है. इस दौरान महिलाएं तख्तियों के साथ नजर आईं, जिसमें लिखा था- हमें मंत्री से बचाओ, हमे मंत्री सोमेंद्र तोमर से बचाओ. तख्तियों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी की फोटो भी लगी थी.

इसे भी पढ़ें- उम्र छोटी, लेकिन कारनामे बड़ेः सेकंड ईयर के छात्र ने जुर्म की दुनिया में रखा कदम, बनाया गैंग, जानिए हथियार सप्लाई से लेकर हवालात पहुंचने तक की कहानी…

वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हमने मेहनत की कमाई से प्लॉट खरीदा है, लेकिन उसके जाने के रास्ते पर मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कब्जा कर लिया है. अब प्लॉट में जाने का रास्ता नहीं बचा है. लोगों ने इस दौरान तख्तियों में ये भी लिख रखा था कि “बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने वालों मेरठ के हिंदुओं को कब बचाओगे”.

इसे भी पढ़ें- ‘पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था, हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के’… बृजभूषण शरण सिंह का करारा हमला

प्रदर्शनकारियों के द्वारा कमिश्नर को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारे प्लॉट की बाउंड्री भी तोड़ डाली और सड़क उखड़कर गेट भी लगा दिया, जिससे 30 लाख का नुकसान हुआ है. डीएम, एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि हमारे प्लॉट की तरफ जाने वाला रास्ता सिविल जज मेरठ ने अपने आदेश 19 05 11. 2018 को स्वीकृत किया था, लेकिन सोमेंद्र तोमर ने रास्ते पर कब्जा करके गेट लगा दिया. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. वहीं मंत्री इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक