मेरठ. मुस्कान औऱ साहिल ने मिलकर सौरभ के टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था. इस घटना ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. अब मुस्कान नाम की एक और महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति के मौत की साजिश रच डाली. घटना सामने आते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का सिस्टम बीमार है…जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर, खोखले साबित हो रहे दावे, क्या यही आपका विकास है योगी जी?
बता दें कि पूरा मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला ताशी गांव का है. जहां 5 साल पहले मुस्कान नाम की लड़की ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. मुस्कान की शादी अनु से हुई थी. दोनों एक-दूसरे से बेइतहां प्यार करते थे. शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब ठीक था, लेकिन बाद में मुस्कान का फिरोज नाम के युवक से अफेयर हो गया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘तबाही’ का अलर्टः कुदरत बरपाएगा कहर, 60 जिलोंं में होगी बारिश, 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी
अनु को मुस्कान और फिरोज के अफेयर की जानकारी तब लगी, जब उसने दोनों को रंगेहाथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. उसके बाद मुस्कान अपने आशिक के साथ फरार हो गई. जिसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ पति के मौत की साजिश रच डाली. मुस्कान के आशिक फिरोज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनु को बेरहमी से पीटा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिया. इस दौरान अनु बेसुध हो गया, जिससे फिरोज और उसके दोस्तों को लगा कि अनु मर गया. जिसके बाद उसे छोड़कर फरार हो गए. अनु ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मुस्कान और फिरोज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें