मेरठ. तांत्रिक राशिद खान द्वारा किशोरी का अपहरण करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने राशिद को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. युवक का नाम नगेंद्न गुर्जर बताया जा रहा है.

बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का है. 10 जनवरी को तांत्रिक राशिद 17 वर्षीय किशोरी को फहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. बताया जा रहा है कि किशोरी घर से 5 लाख से अधिक कैश भी ले गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी

शनिवार को भाजपा और छात्र नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने 24 घंटे के भीतर किशोरी की बरामदगी की मांग की है और न होने पर महापंचायत बुलाने की चेतावनी दी है. इधर, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है.