मेरठ. सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. इस दौरान साहिल और मुस्कान की नजरें मिली और दोनों भावुक नजर आए. दोनों एक साथ कुछ मिनट कमरे में थे. हालांकि, उनके बीच कोई बात नहीं हुई. उसके बाद दोनों को बैरक में भेज दिया गया. अगली पेशी 15 अप्रैल को तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- इश्क, इंकार और इंतकामः भाई की साली से हुई बेइंतहा मोहब्बत, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा जानकर कांप जाएगी रूह…
बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ के इंदिरा नगर का है. जहां, सौरभ राजपूत नाम के मर्चेंट नेवी की निर्मम हत्या ( Meerut Saurabh Murder) कर दी थी. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ और मुस्कान ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. इस शादी से उसकी बेटी भी है, जिसका जन्म साल 2019 में हुआ. शादी के बाद मुस्कान के खातिर सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी थी. लव मैरिज और नौकरी छोड़ने की वजह से सौरभ का अपने परिजनों से विवाद होना लगा. बात इतनी बिगड़ी कि सौरभ पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का सिस्टम सुस्त! योजना नहीं आराम फरमा रहे थे जिम्मेदार, सड़कों विकास के लिए आया हुआ 6500 करोड़ किया सरेंडर
पुलिस ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद मुस्कान का सौरभ ( Meerut Saurabh Murder ) के दोस्त साहिल के साथ चक्कर चलने लगा. जिसकी जानकारी सौरभ को लगी और दोनों के बीच इतना विवाद हुआ कि बात तलाक तक पहुंच गई. इस दौरान सौरभ ने समझदारी दिखाई और बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझौता कर लिया. घर से अनबन और पत्नी से बेवफाई मिलने के बाद सौरभ साल 2023 में दोबारा जॉब करने के लिए लंदन चला गया. बीते 24 फरवरी को वह बेटी का छठवां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए घर आया.
बेटी का जन्मदिन मनाया फिर पति को जान से मारा
सौरभ ने पत्नी के साथ धूमधाम से बेटी का जन्मदिन मनाया. इसी दौरान मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ के हत्या की साजिश रची. प्लानिंग के तहत चार मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या कर दी. किसी को कुछ पता ना चल सके इसके लिए उन्होंने शव के 15 टुकड़े कर दिया और ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी, लेकिन पुलिस के सामने उसकी होशियारी नहीं चली. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो प्यार, बेवफाई और हत्या का काला चिट्ठा खुल गया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें