मेरठ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. SAARC वीजा छूट के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं भारत में पहले से मौजूद ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को 1 हफ्ते के भीतर देश छोड़ना होगा. इन सबके बीच सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भारत में रहने देने के की अपील की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘जो भी इस कायराना कृत्य में…’,पहलगाम हमले पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात…

बता दें कि वीडियो के जरिए सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से कहा, मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हूं. मां पाकिस्तान की बेटी हूं, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मैं अपील करती हूं कि मुझे भारत में ही रहने दिया जाए, मुझे पाकिस्तान वापस ने भेजा जाए. सीमा हैदर की इस अपील का कितना असर होगा, ये आने वाला समय बताएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन सरकार’ में UP सेफ नहीं! पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, फिर…

दरअसल, सीमा हैदर पब्जी खेलने वाले सचिन के प्यार में पाकिस्तान से 4 बच्चों सहित भारत आई थी. उसने नेपाल के रास्ते भारत तक का सफर तय किया था. सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली. तब से सीमा हैदर भारत में ही रह रही है. सीमा ने हाल ही बेटी को जन्म भी दिया है, जिसका नाम भारती मीणा रखा है.