मेरठ. नशे के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक तस्कर को धरदबोचा है. तस्कर के पास से 271 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स को मुखबिर से जानकारी मिली थी भारी मात्रा में अंतरराज्यीय गिरोह का एक तस्कर वाहन से भारी मात्रा में गांजा ले जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और शाहजहांपुर जनपद में सरयू पुलिया के ओवरब्रिज के पास बताए गए वाहन की चेकिंग की गई. इस दौरान एसटीएफ को वाहन से 271 किलो गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- UP वालों सावधान! मौसम बिगड़ने वाला है…कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए किन-किन जगहों पर बरसेंगे बदरा
आरोपी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह गांजा लेकर ओडिशा से आ रहा था. जहां गांजा बहुत ही सस्ता मिलता है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुभाष सिंह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तस्कर के नेटवर्क और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें