आगरा. मेरठ के करीब 10 स्कूलों और देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने ई-मेल के जरिए स्कूल कैंपस में बम रखे होने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस के बीच हड़कंप मच गया. तत्काल यूपी पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें स्कूल पहुंची और जांच की. जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. पुलिस मेल भेजने वाले को ट्रैक करने की कोशिश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- मैं तुम्हारे साथ…भाभी को झांसे में लेकर देवर ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, जानिए हवस और धोखे की पूरी कहानी
मेल करने वाले ने लिखा, नमस्ते. हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने बिल्डिंग के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं. विस्फोटकों को बहुत ही कुशलता से छिपाया गया है. आप सभी मरेंगे. आपके बच्चों को मरना ही होगा. आप एक खुशहाल जीवन जीने के लायक नहीं हैं. स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘अच्छे दिन’ आ गए! कई बार दिव्यांग पति-पत्नी ने सिस्टम से लगाई गुहार, सोते रहे जिम्मेदार, नहीं जागे तो घुटने के बल पहुंचे DM ऑफिस, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
आगे धमकी देने वाले ने लिखा, यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, न कि केवल प्राप्तकर्ताओं के लिए. इस संदेश को बेहद गंभीरता से लें. आपके बच्चे अपने अंग या अपनी जान खो देंगे और हम ख़ुशी से समाचार देखेंगे और परिवारों को पीड़ित होते देखेंगे. यह समय है कि भारत हमारे दुख को महसूस करे. हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” जिम्मेदार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक