मेरठ. 2 दिन बाद एक युवती डोली उठने वाली थी, लेकिन युवती को ये बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. क्योंकि वो किसी और से प्यार करती थी. ऐसे में उसने शादी से पहले अपने आशिक के साथ जहर खाकर जान दे दी. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. अब युवती की डोली उठने के बजाय अर्थी उठेगी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- BJP गलती कर रही है! विधायकों और सांसदों को तरजीह देकर संगठन का विस्तार कर रही भाजपा, ऐसा हुआ तो…

बता दें कि पूरा मामला खरखौदा क्षेत्र का है. जहां सोनाली नाम की युवती की 2 दिन बाद शादी होनी थी. लेकिन सोनाली को ये बाद बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी. क्योंकि, सोनाली पड़ोस के गांव बावनपुरा के शिवांश के साथ 3 साल से प्रेम संबंध में थी. ऐसे में सोनाली अपने शादी की खरीदी करने के नाम से घर से निकल गई और अपने प्रेमी को बुलाया.

इसे भी पढ़ें- मिल्कीपुर में मुकाबला कांटे काः अयोध्या के सियासी अखाड़े में होगा ‘महाभारत’, गेम चेंजर साबित होगा पासी समाज!

उसके बाद प्रेमी शिवांश गांव के बाहर से प्रेमिका को अपने साथ ले गया. फिर लड़के ने अपने घर में फोन कर जानकारी दी कि उसने और उसकी प्रेमिका सोनाली ने जहर खा लिया है. लड़के बात सुनते ही परिजन खोजने के लिए निकले और दोनों को काजीपुर गांव के पास कार में तड़पते पाया. उसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.