मेरठ. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों को पकड़ने के बाद गांव वालों ने शादी करा दी और फिर दोनों को भेज दिया. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बीवी, बुलेट और बवालः शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को दूल्हे ने भेजा मायके, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…

बता दें कि पूरा मामला परीक्षितगढ़ के इकला रसूलपुर गांव का है. जहां एक युवक रात के अंधेरे में अपनी महबूबा से मिलने के लिए पहुंचा था. इस दौरान प्रेमी जैसे ही प्रेमिका के घर घुसा, उस दौरान गांव के लोगों ने देख लिया. कुछ देर बाद गांव वालों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने प्रेमी से पूछताछ की तो उसने साफ कहा कि वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता है. ये बात सुनते ही गांव वालों ने तत्काल दोनों के परिजनों को बुलाया.

इसे भी पढ़ें- ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ: कांग्रेस अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी ?

मामले की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्षों से गांव के लोगों ने कहा दोनों का निकाह कराया जाएगा. ये बात सुनते ही लड़का पक्ष टाल-मटोल करने लगा, लेकिन युवती और गांव के लोगों ने उनकी बात मानने से इंकार करते हुए तुरंत निकाह कराने कहा. कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. उसके बाद दोनों पक्ष निकाह के लिए राजी हुए. जिसके बाद मौलाना को बुलाकर सभी रस्मों को पूरा कराकर निकाह करा दिया. इसके बाद दुल्हन की विदाई करा दी गई.