मेरठ. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने नर्स के साथ छेड़छाड़ कर रेप करने की कोशिश की. इतना ही युवक उसको कमरे में खींचकर ले जाता दिखा. पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी जी… ये जंगलराज नहीं तो और क्या! आए दिन लड़की से करते थे छेड़छाड़, पिता ने विरोध किया तो दबंगों ने बेरहमी से पीटा, खोखले दावों की खुली पोल

बता दें कि पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल का है. जहां वार्ड ब्वॉय ने नर्स को जबरन ओपीडी के कमरे में खींचा और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिसके बाद नर्स ने उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद नर्स ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इसे भी पढ़ें- भगवान तो नहीं, मिली मौतः खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था परिवार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई मां और 2 बेटों की जान

जानकारी के अनुसार, वार्ड ब्वॉय पहले भी नर्स से छेड़छाड़ कर चुका है. जिसे लेकर नर्स ने अस्पताल संचालक और महिला चिकित्सक से शिकायत की थी. लेकिन मामले को दबा दिया गया था. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. वहीं इस घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.