मेरठ. महिला अधिवक्ता के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. महिला अधिवक्ता का आरोप है कि आऱोपी ने 2 बार गर्भवती भी किया और अबॉर्शन करवाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘आंटी घर ले जाती हैं और…’, 40 की महिला 9 साल के बच्चे से मिटाती थी हवस की प्यास, जानिए ‘डर्टी गेम’ की पूरी कहानी…

बता दें कि महिला अधिवक्ता दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती है. वह अपनी एक सहेली की शादी में मेरठ आई थी. इस दौरान शादी में उसकी मुलाकात शुभम नाम के शख्स से हुई. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई औऱ बातचीत प्यार में बदल गई. जिसके बाद युवक ने शादी करने की बात कहकर 2 साल लिव इन रिलेशन में रहा. इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और महिला अधिवक्त 2 बार गर्भवती हो गई और अबर्शान भी करवाया.

इसे भी पढ़ें- साथ जिएंगे और साथ मरेंगे… पति-पत्नी ने एक ही फंदे में फांसी लगाकर दी जान, इस वजह से दोनों ने उठाया खौफनाक कदम!

वहीं महिला अधिवक्ता ने जब अपने प्रेमी शुभम को शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.