मेरठ. ICAR की महिला वैज्ञानिक डॉ. निशा वर्मा के बेटे की जान को खतरा बताकर शातिरों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं ठगों ने वैज्ञानिक पर 13 बच्चों को किडनैपिंग और ट्रैफिकिंग केस में शामिल होने की भी बात करते हुए पति-पत्नी की सरकारी नौकरी गंवाने की धमकी दी. जिसके बाद ठगों ने महिला वैज्ञानिक को डर दिखाकर बैंक अकाउंट से मोटी रकम ट्रांसफर कर ली.

इसे भी पढ़ें- मौत से पहले वो आखिरी मैसेज…अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले छोटे भाई को भेजा था Message, इन तीन चीजों को करने की कही थी बात

10 दिसंबर को पहला कॉल

मेरठ ICAR की महिला वैज्ञानिक डॉ. निशा वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने ऑफिस के स्टाफ में थी। अचानक अनजान नंबर से किसी लड़की का कॉल आया. उसने कहा- मैं CBI से बोल रही हूं. तुम्हारे बैंक अकाउंट से फॉरेन मनी ट्रांजैक्शन हुआ है. ये ट्रांजैक्शन चाइल्ड टैफिकिंग और मनी लॉड्रिंग से जुड़ा हुआ है. तुम 13 बच्चों की किडनैपिंग केस में शामिल हो। दिल्ली पुलिस और CBI की ट्रेसिंग में तुम्हारा नाम सामने आया है। और ये मामला मानव संसाधन मंत्रालय तक पहुंच चुका है वहीं से जानकारी लेकर तुम्हें संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में UP का ऐसा हाल? खोखले साबित हो रहे बेटियों के सुरक्षा के दावे, स्कूल जा रही किशोरी की मनचले ने गला रेतकर की हत्या, फिर…

आगे निशा ने बताया कि उस जालसाज लड़की ने मेरा नाम, पता, जॉब, मेरी फैमिली की सभी छोटी-छोटी डिटेल बता दी. इतनी जानकारी देने के बाद उसने मुझे भरोसा करा दिया कि लड़की जांच एजेंसी से ही बात कर रही है. उस लड़की को निशा की पूरी जानकारी होने की खबर से वह डर गई और लड़की ने वैज्ञानिक निशा को वीडियो कॉल में आने को कहा. जालसाज लड़की ने कहा कि वीडियो कॉल में रहते हुए किसी को बिना बताए घर चली जाओ, बांकी की बातें घर पर ही होगी.

कॉल पर ही CBI दफ्तर दिखाया

दिल्ली पुलिस से होने का दावा कर रही लड़की ने वीडियो कॉल में रहते हुए ऑफिस दिखाया जहां दो अन्य पुलिस कर्मी भी बैठे हुए थे, जिससे उनका यकीन और गहरा हो गया. वहीं लड़की ने वैज्ञानिक से सरकारी नौकरी में होने के बाद भी इस घटना को अंजाम देने को लेकर सवाल किया और कहा कि आपके साथ आपके पति की भी सरकारी नौकरी खतरे पर आ सकती है. निशा ने आगे बताया कि पति लुधियाना में रहते हैं और दिनभर में एक बार हमारी जरूर बात होती है. वीडियो कॉल में रहते हुए निशा ने जालसाज करने वाली लड़की से पति से बात करने की बात कही. उससे पहले और अन्य जानकारी साझा करने की बात कही.

रकम ट्रांसफर करने की बात

निशा ने बताया कि 11 दिसंबर को महिला पुलिस ने कहा कि आपकी पूरी जनकारी वित्त मंत्रालय देख रही है और आपको सेविंग्स के पैसों को RBI के अकांउट में ट्रांसफर करना होगा और कार्रवाई करने के बाद आगले 2 घंटे में आपका पैसा रिटर्न भी कर दिया जाएगा. वीडियो कॉल में रहते हुए लड़की जालसाज ने महिला को एक अकाउंट की जानकारी भेजी और RTGS करने की बात कही. वीडियो कॉल में रहते हुए बैंक जाकर महिला ने उसमे 8 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर किया। वहीं महिला वैज्ञानिक ने जनकारी देते हुए बताया कि पैसे भेजने के बाद उन्होंने कॉल रखने और जल्द ही आपको संपर्क करने की बात कही. 2 घंटे बीत जाने के बाद जब महिला को पैसा ट्रांसफर नहीं किया तो महिला ने उस नंबर पर कॉल किया. लड़की ने पैसा जल्द भेजने की बात कही और फोन रख दिया. निशा ने 3 घंटे बीत जाने के बाद उस नंबर पर वापस कॉल किया तब नंबर बंद था. जिसके बाद महिला वैज्ञानिक की चिंता बढ़ने लगी और महिला को अहसास हुआ की उसके साथ फ्रॉड हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी क्राइम अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अकॉउंट डीटेल के आधार पर जालसाज को ट्रेस किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ममले की जांच में जुटी हुई है.