मेरठ. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला समाने आय़ा है. एक युवक ने एक होटल में पहुंचकर रात भर के लिए लड़की की डिमांड की. होटल वालों ने जब उसकी डिमांड पूरी नहीं की तो युवक आपा खो बैठा और उसने गाली-गलौज कर फायरिंग कर दी. पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. होटल मालिक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के पास से तमंचा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ का क्या हुआ..! भाजपा’राज’ में विकास ऐसा कि टपकने लगी लखनऊ एयरपोर्ट की छत, जगह-जगह रखा गया टब, किसने किया 2400 करोड़ का भ्रष्टाचार?

बता दें कि पूरा मामला टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल का है. जहां एक युवक पहुंचा और उसने होटल मालिक से बात करते हुए कहा, एक रात के लिए मुझे लड़की चाहिए. ये बात सुनते ही होटल मालिक ने डिमांड पूरी न कर पाने की बात कही. जिसे सुनते ही युवक भड़क उठा. इस दौरान युवक ने गाली-गलौज देना शुरू किया. जिसे होटल मालिक और कर्मचारियों ने नजरअंदाज कर दिया. जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह धमकी देकर मौके से चला गया.

इसे भी पढ़ें- A से अराजकता, B से भ्रष्टाचार और C से चोर… मंत्री ओपी राजभर ने ‘ABCD’ से बोला अखिलेश यादव पर हमला, बताया A से Z का ‘सियासी’ फुलफार्म

वहीं कुछ देर बाद युवक मुंह में कपड़ा बांधकर होटल के बाहर बाइक से पहुंचा और फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली होटल के सीसे में लगी. फायरिंग होते ही होटल मालिक काउंटर के नीचे छिप गया. जिससे जान बच गई. फायरिंग की घटना के बाद हमले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखकर युवक की तलाश में जुटी. युवक की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.