मेरठ. जिले से एक घिनौना मामला सामने आया है. जहां एक युवक रोटी बनाते समय उस पर थूकते दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने रोटी में थूकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 17 महीने बाद आजम खान के बेटे जेल से आएंगे बाहर, कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी इस वजह से अटक गई थी अब्दुल्ला आजम रिहाई…

बता दें कि यूपी में आए दिन रोटी में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. जिस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के प्रेम मंडप से सामने आया है. जहां शादी समारोह में एक युवक रोटी में थूककर रोटी बनाते दिखाई दिया. जिसे किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया और वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मौत का सफरः तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बाइक सवारों को मारी ठोकर, बेटे की गई जान, मां-पिता लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

मामला जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक से मामले में पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

आए दिन देखने मिल रोटी में थूकने के मामले

इससे पहले एक वीडियो गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के सोम बाजार रोड आदर्श नगर खोड़ा स्थित दिल्ली चिकन प्वाइंट से सामने आया था. वीडियो में देखने को मिल था कि एक युवक तंदूर बनाते वक्त रोटी में थूक रहा था. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी ने बना लिया था. उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने रोटी में थूकने वाले इरफान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था.