
मेरठ. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बाइक में स्क्रैच आने के कारण एक युवक को कुछ लड़कों ने पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भाई चलना! कॉल गर्ल बुलाया है…दोस्तों के कहने पर मौज करने गया किशोर, फिर उसके बाद वहां जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला सरधना थाना क्षेत्र के गांव पिठलोकर का है. जहां गन्ने से भरा ट्रक पलट गया था. जिसके बाद असलम नाम का युवक अपने पिता और ताऊ के साथ गन्ने को पलटे हुए ट्रक से दूसरे ट्रक में भरने के लिए जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक से एक बाइक पर स्क्रैच आ गई. जिसको लेकर कुछ लड़कों ने विवाद शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 501ः रात में ऐसा क्या हुआ कि 5वें फ्लोर से कूद गई युवती, चौंका देगी सुसाइड करने की वजह
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लड़के धारदार हथियार और लाठी-डंडे के साथ मौके पर पहुंच गए और फिर असलम, उसके पिता और ताऊ के साथ मारपीट शुरू कर दी. तीनों के साथ मारपीट होता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख आरोपी भाग खड़े हुए. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान असलम की मौत हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें