लखनऊ. यूपी में अब ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. शाम होते-होते पारा गिरने लगता है. कई जिलों में न्यूनतम पारा 8.0 डिग्री तक जा पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर में भीषण सर्दी पड़ने वाली है. इतना ही नहीं 15 दिसंबर से शीतलहर भी चलना शुरू हो जाएगी. जिसकी वजह से इस हाल अधिक ठंड पड़ेगी. वहीं कई जिले कोहरे की चादर से ढ़के दिखाई देते हैं. ऐसे में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मौत का कोई ठिकाना नहीं है… बस का गेट खुलते ही यमराज कर रहे थे इंतजार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक जमकर ठंड पड़ने वाली है. लगभग एक महीने तक लोगों को शीतलहर और कोहरे का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वांचल के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर 1, 2 नहीं बिछ गई 5 लाशेंः कार ने टेंपो को मारी ठोकर, खंती में जा गिरे दोनों वाहन, 5 की मौके मौत, 6 गंभीर घायल

इन जिलों में लोगों का हाल-बेहाल

रामनगरी अयोध्या में न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं फुरसतगंज में 8.4 डिग्री, मेरठ में 8.9 डिग्री, चुर्क में 9.5 डिग्री, नजीबाबाद में 9.4 डिग्री, बरेली में 9.7 डिग्री और झांसी में 9.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. ठंड की वजह से लोगों का हाल-बेहाल है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.