लखनऊ. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में येलो से लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आशंका है कि 50-87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही चमक के साथ भारी बारिश की भी संभावना है.
बता दें, बीते दिन में पूरे प्रदेश में 14 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, जिनकी वजह दैवीय आपदा है. अंदाजा लगाया गया था कि इस साल राज्य में 274.7 मिलीमीटर बारिश होनी है. 260.6 एमएम बरसात हो चुकी है. वहीं, तापमान में भी लगभग 5 डिग्री की गिरावट आई है. येलो अलर्ट के तहत 50km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही बिजली की चमकने के भी आसार हैं. ऐसे में पूर्वांचल के 19 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा जा रहा है. इनमें बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, शीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, बस्ती, मैनपुरी, कासगंज, एटा, बदायूं, संभल, सहारनपुर, शामली शामिल हैं.
ऑरेंज अलर्ट के तहत बताया जा रहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में 87km प्रति घंटे की स्पीड से हवा का बहाव होगा. अवध और वेस्ट यूपी के 15 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा जा रहा है. इसमें श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर , गाजियाबाद, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर और हापुड़ हैं.