लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में हवाओं के साथ बारिश के आसार है. लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर नगर के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान थोड़ा राहत भरा है. मंगलवार और बुधवार को बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है. दो से तीन दिन बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा हो सकती है. उमस अभी बनी रहेगी. एक तरफ तेज धूप और दूसरी ओर वातावरण में नमी ज्यादा होने के कारण उमस और गर्मी दोनों ने ही दिन भर बेहाल रखा. मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं एक बार फिर सक्रिय हो रही हैं. इससे अगले दो से तीन दिन बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा हो सकती है.

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को यूपी के लखनऊ, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, जौनपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, वाराणसी और कानपुर जिले में येलो एलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.