लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान आज ऐतिहासिक एवं आस्था के प्रमुख केंद्र शीतला माता मंदिर में व्यापक पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के साथ ही मंदिर के नए स्वरूप के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है, जिसके पूर्ण होने के बाद यह मंदिर न केवल धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय विकास को भी नई गति देगा।

2 करोड़ रुपये का विशेष योगदान स्वीकृत

मंत्री शर्मा ने बताया कि नगर विकास विभाग की महत्वाकांक्षी वंदन योजना के अंतर्गत शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये का विशेष योगदान स्वीकृत किया गया है। इस राशि से मंदिर परिसर का विस्तार, श्रद्धालुओं के बैठने एवं आवागमन की उचित व्यवस्था, बेहतर रोशनी, पेयजल, पार्किंग व सुरक्षा सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।

हरसंभव प्रयास कर रही है

मंत्री शर्मा ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि शीतला माता मंदिर मऊ की आस्था का बड़ा केंद्र है। संतुलित विकास का अर्थ केवल सड़क, बिजली या भवन नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करना भी है। सरकार ऐसे पवित्र स्थलों को उनके गौरव के अनुरूप विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

READ MORE: 5 हजार में बेच दिया ईमान… कानूनगो घूस लेते गिरफ्तार, चकबंदी प्रकिय के लिए मांगी थी रिश्वत

उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मऊ के शहरी ढांचे को सुदृढ़ करने, सड़कों के निर्माण, नालियों के सुधार, पेयजल व्यवस्था के उन्नयन और बिजली आपूर्ति को बेहतर करने के लिए अनेक परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं। नगरीय निकायों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।

READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत, ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक व्यक्ति की थम गई सांसें

भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर विकास विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।