लखनऊ। आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली को देखते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ स्थित संगम सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल निगम की चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को किसी भी स्थिति में निर्माणाधीन कार्यों से परेशानी नहीं होनी चाहिए।
समयबद्धता और गुणवत्ता पर जोर
मंत्री शर्मा ने कहा कि जल निगम की विभिन्न परियोजनाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन परियोजनाओं में देरी हो रही है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
READ MORE: ‘अगर फेल हुए तो…’, TET के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा, कहा- 11 सितंबर को करेंगे विशाल प्रदर्शन
अस्थायी मरम्मत से मिलेगी राहत
बैठक में नगर विकास मंत्री ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने को कहा जहां परियोजनाओं के चलते सड़कें काट दी गई हैं या मिट्टी खोदकर छोड़ दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर कार्य पूरा होने तक सड़कों की अस्थायी मरम्मत की जाए, ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।
READ MORE: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन: सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- राष्ट्र के प्रति आपकी निष्ठा, लोकतांत्रिक परंपराओं को…
त्योहारों के लिए विशेष तैयारी
मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि आगामी नवरात्रि और अन्य पर्वों के दौरान मंदिरों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होंगे। ऐसे में सभी प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और पूजा स्थलों पर व्यापक सफाई अभियान और सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी की अतिरिक्त आपूर्ति और टैंकरों की व्यवस्था पहले से कर ली जाए।
READ MORE: ‘शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई गरीब बच्चा…’, योगी सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूलों की मनमानी पर लगेगी रोक
अधिकारी करें फील्ड मॉनिटरिंग
बैठक में उपस्थित जल निगम और नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि त्योहारों से पहले चल रहे कार्यों की फील्ड मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए। मंत्री शर्मा ने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि काम की गति बनी रहे और जहां भी जनता को परेशानी की आशंका है, वहां तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने दोहराया कि निर्माणाधीन कार्यों की वजह से जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी और कर्मचारी त्योहारों से पहले फील्ड पर सक्रिय रहकर कार्यों की समीक्षा करें। जनता की सुविधा हमारी पहली जिम्मेदारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें