बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराबंकी की जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान हुई, जहां भारी अनियमितताएं पाई गई।

विभागीय अधिकारियों में हड़कंप

बता दें कि छात्रावास के लिए 5 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था लेकिन इसमें से केवल कुछ हजार रुपये का ही काम कराया गया था। इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर अयोध्या को पूरे मामले की जांच सौंपकर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। मंत्री के कड़े तेवरों से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

READ MORE : गड़बड़ा धाम मेले में बड़ा हादसा : प्रसाद बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, कई दुकान जलकर राख

अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भ्रष्टाचार और कामचोरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से और मौके पर जाकर निस्तारण करें।