लखनऊ। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। उन्होंने झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी की मांग की है। उनके खिलाफ परीछा विधायक राजीव सिंह ने शिकायत की थी।
विधायक राजीव सिंह ने की थी शिकायत
विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने मंत्री बेबी रानी मौर्य को शिकायत की थी कि थाना प्रभारी आनंद सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री बेबी रानी मौर्य ने हस्तक्षेप किया और थाना अध्यक्ष की शिकायत गृह और डीजीपी से की।
READ MORE: जिंदगी पर रफ्तार का ब्रेकः 40 छात्रों से भरी बस ने पहले 3 बाइक सवारों को मारी ठोकर, बाप-बेटे की मौत, मंजर देख सिहर उठे लोग
कैबिनेट मंत्री के पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी आनंद सिंह द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना और उनके साथ अभद्र व्यवहार करना लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। इसी आधार पर मंत्री ने उच्च अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री की इस कार्रवाई से झांसी पुलिस और उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें