लखनऊ. गोमतीनगर स्थित इंद्रागांधी प्रतिष्ठान में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 152 कार्यों का लोकार्पण किया. उन्होंने करीब 100 करोड़ रुपए की लागत के 122 कार्यो का शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि मुख्य सड़कों से ग्रामीण सड़कों को जोड़ने का काम अटल ने शुरू किया था.

पाठक ने कहा कि अटल को श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूं. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उनकी मदद करता है. जो गरीब, वांछित होते है. उसके लिए उन अधिकारियों को बधाई. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सीधा गांव से जुड़ा रहा. वहीं उन्होंने कहा कि बाबू जी कल्याण सिंह हम सभी के अभिभावक थे. उनका जाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा. बाबूजी के नाम को याद रखने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कार्ययोजना चल रही है.