लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। ओपी राजभर, केशव प्रसाद और अखिलेश यादव समेत यूपी के कई बडे़ नेता बिहार चुनाव को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार पहुंचे। योगी के बिहार दौरे को लेकर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है।
बिहार चुनाव में किया जीत का दावा
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि सीएम योगी जहां जाते हैं वहां सफलता मिलती है। जहां संत के पांव पड़ते हैं वहां आम जनता का कल्याण होता है। बिहार चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी। सभी दल एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। बिहार की जनता को अच्छे से पता है कि उन्हें किसे चुनना है और किसे नहीं।
READ MORE: ‘बाबा’ पलटेंगे बाजी! बिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे CM योगी, धुंआधार प्रचार कर भाजपा के पक्ष में बनाएंगे माहौल
योगी ने कांग्रेस और राजद को घेरा
इधर, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार में में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम गुर्गे’ की बहस… यहां पर राजद और कांग्रेस ने गुर्गे को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है… क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें