बाराबंकी. सूबे के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार शनिवार को अपने जनपद के दौरे के क्रम मे 15वें जनपद बाराबंकी के दौलतपुर गांव पहुंचे. यहां निवासी पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा के दौलतपुर गांव स्थित फार्म हाउस पंहुचकर उनकी खेती को देखा और कृषि के करवाने के तरीके समझे और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

वहीं अपने दौरे के क्रम मंत्री ने वर्मा के फार्म हाउस पर मौजूद एक कृषक के हाल जाना और उनके विषय मे बात चीत की और कहा कि मैने शपथ गृहण के बाद सूबे के बहुत से जिले व बहुत सी तहसीलो का दौरा किया है और प्रदेश की स्थिति का अवलोकन भी किया है. बताते चलें कि पद्मश्री किसान राम सरन वर्मा को उनकी तकनीकी के माध्यम से पैदा की गई टमाटर व केले की खेती की सराहना की.

मंत्री ने कहा कि मैंने उनकी खेती के बारे में सुना था और देखने के लिए आया हूं. वहीं अब तक मैंने शपथ ग्रहण के बाद लगातार कई जिलों व तहसीलो का दौरा किया है. वहीं लेखपालों के साथ बैठके की है. उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि पहले कार्य जरूरी है वैसे भी लेखपालों के पास बहुत जिम्मेदारी है. एक एक लेखपाल के पास कई ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है जिसे निभाना भी उनका काम है.