जलौन. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है, जिससे सूबे की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में शराबबंदी का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘धोखा देकर पार्टी तोड़ी, सरकार गिराई और’… महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा को लेकर दे डाला बड़ा बयान
बता दें कि योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर जालौन पहुंचे थे. जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया. राजभर ने कहा, अगर यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बनेगी तो शराबबंदी की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सपा पर भी जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की.
राजभर ने सपा पर हमला करते हुए कहा सपा सरकार के दौरान प्रदेश में 815 दंगे और 1300 लोगों की मौत हुई थी. तब संपत्ति की भी क्षति हुई थी. लेकिन अब साढ़े 7 साल में पहली बार कोई सांप्रदायिक दंगा हुआ है. प्रदेश में कानून का राज न होता तो पुलिस इतनी बड़ी घटना को रोक नहीं पाती.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक