लखनऊ/रायपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चला दी गई है. भारतीय किसान यूनियन ने तीन किसानों की मौत का दावा किया है. वहीं दर्जनों किसान घायल हो गए हैं. कई दलों के नेता और किसान यूनियनों ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से कई किसान घायल हो गए हैं. रविवार को लखीमपुर में DCM केशव मौर्य का भी कार्यक्रम था. मंत्री ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर भड़काऊ बयान भी दिया था. इसको लेकर तिकुनिया में तनाव है. कई किसानों के घायल होने की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर निंदा की है. प्रियंका सोमवार को लखनऊ आ रहीं हैं. लखीमपुर खीरी जा सकती हैं.
लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है
राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है#lakhimpur @AHindinews @PTI_News @AmarUjalaNews @Kisanektamorcha @RakeshTikaitBKU— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) October 3, 2021
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.
भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है।
किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!’
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से भयावह खबर आ रही है. किसानों की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों को कार से कुचल दिया गया है. अब तक कुछ किसानों की मृत्यु एवं कई किसानों के घायल होने की खबर है. सत्ता के मदांध किसानों की आवाज़ नहीं दबा पाएंगे.’
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से भयावह खबर आ रही है।
किसानों की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों को कार से कुचल दिया गया है।
अब तक कुछ किसानों की मृत्यु एवं कई किसानों के घायल होने की खबर है।
सत्ता के मदांध किसानों की आवाज़ नहीं दबा पाएंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2021