सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 3 गांव में दूषित भोजन करने के कारण एक दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हो गए. सभी को इलाज के लिए राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. 6 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. एक लड़की की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘देवता’ बना दानवः पति ने पत्नी को जमकर पीटा, छत से नीचे उल्टा टांगा, हैवानियत का VIDEO देख दहल उठेगा दिल

बता दें कि राजगढ़ क्षेत्र के भीटी, नदिहार दरवान और धंनसिरिया गांव में दूषित भोजन करने के कारण राजगढ़ गांव निवासी जीरा देवी, पियारी देवी, लक्ष्मी देवी, वंदना, आरती, संदीप, रामचंद्र और सुमित्रा देवी को उल्टी-दस्त पेट दर्द की शिकायत हुई. सभी लोग राजगढ़ अस्पताल में भर्ती हुए. डॉक्टर ने सभी का इलाज किया, जिसमें से वंदना, रामचंद्र, संदीप, आरती और सभ्यता का इलाज जारी है. आरती की स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- जश्न के बीच मौत का तांडवः छोटी सी बात पर भिड़ गए बाराती-घराती, जानिए ऐसा क्या हुआ कि बिछ गई 1 की लाश, 2 पहुंचे अस्पताल

इस गांव में हो चुकी है 2 मौत

जिले के बैडाड़ गांव में 1 महीने से डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है. बीमारी से अब तक 2 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल 4 मरीजों का राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. डायरिया के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों ने साफ-सफाई के साथ गर्म खाना खाने की सलाह ग्रामीणों को दी है.