सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. यूपी की मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ 2 अंतर्राज्यीय तस्करों के पकड़ा है. पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत लाखों की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने वाहन भी जब्त किया है.

बता दें कि इस कार्रवाई को अदलहाट थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग पॉइंट लगाकर टाटा मैजिक को रोका. जिसमें सोनू कुमार यादव और मनीष प्रजापति सवार थे. जब केबिन खोली गई तो पुलिस की आंखें फटी के फटी रह गईं. क्योंकि केबिन में 115 किलो गांजा रखा हुआ था. जिसकी कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- 18 साल की ननद को भाभी से हुआ प्यार : शादी करने की जिद पर अड़ी, महिला के मायके वालों पर पीटने और कीटनाशक खिलाने का आरोप

इधर, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल वाहन और गांज जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से टाटा मैजिक में पीछे केबिन बनाकर गांजा बिहार के औरंगाबाद ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.