सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां 3 बाइक सवार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराए. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ये इंसान का घर है या सांपों का! नवनिर्मित मकान में दिखे 70-80 सांप, VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
बता दें कि लालगंज थाना के बरौधा पुलिस चौकी अंतर्गत दिघुली गांव निवासी 25 वर्षीय सुंदर कोल अपने 20 वर्षीय फुफेरे भाई लवकुश कोल और गांव के साथी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र कोल के साथ लालापुर रिश्तेदारी से वापस दिघुली गांव पहुंचे ही थे कि सामने सड़क पर एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और पक्के मकान की दीवार से जाकर टकरा गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मां क्या कुसूर था मेरा!’, 4 दिन की बच्ची को गड्ढे में छोड़ गए परिजन, फिर मजदूरों ने जो देखा रह गए दंग…
हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने सुंदर कोल और लवकुश को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र का उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें