मिर्जापुर. गंगा नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से 2 की लाश बरामद कर ली गई. तीसरे की लाश नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें- बाप बना ‘लाल’ का कालः 7 साल के बेटे को सुलाने के बहाने पिता ने सुला दी मौत की नींद, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि पूरा मामला चुनार थाना क्षेत्र के सददूपुर का है. जहां 3 लड़के गंगा स्नान करने के लिए रामघाट गए थे. नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए और तीनों डूब गए. वहीं लड़कों का दोस्त तीनों को डूबता देख दौड़ते हुए घर पहुंचा और मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस गोताखोऱों के साथ रामघाट पहुंची.
इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है… प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, फिर पति ने जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान
उसके बाद गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद 2 लड़कों की लाश को बरामद कर लिया. वहीं तीसरे का शव अब तक नहीं मिल पाया है. दोनों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. तीनों लड़के ममेरे और फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें