
मिर्जापुर. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 53 भेड़ों को ठोकर मार दी. हादसे में 50 भेड़ों की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर भेड़ों के शव को पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- सर मैंने दादी-चाची को मार डाला… फोन कर कातिल ने पुलिस को दी जानकारी, जानिए पोते ने क्यों खेला खूनीखेल?
बता दें कि पूरी घटना चुनार थाना क्षेत्र के सुंदरपुर तिराहा के पास उस वक्त घटी, जब भेड़ पालक अपनी भेड़ों को लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने 53 भेड़ों को रौंद दिया. हादसे में 50 भेड़ों की मौत हो गई. तीन घायल हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद हाइवे पर खून ही खून नजर आय़ा. नजारा देख लोगों की रूह कांप उठी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भेड़ों के शव को हटवाया. पुलिस ने पशुपालक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आऱोपी की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें