सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. शासन-प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद लड़कियों महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराकर शोषण करने के मामलों में कमी नहीं आ रही है. धार्मिक नगरी विंध्याचल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. पुलिस ने बहला-फुसला के धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एक धर्म विशेष के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- बस यही दिन देखना रह गया था…ससुर पर दिल हार बैठी 3 बच्चों की मां, पति को छोड़कर हुई रफूचक्कर, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

बता दें कि थाना विन्ध्याचल में एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर देते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में शिकायत की गई थी. उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान रिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने थाना प्रभारी विन्ध्याचल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- ‘सबको दो-दो मुट्ठी चावल लाना है’, सरकारी अधिकारी ने कर्मचारियों को जारी किया अजीबोगरीब आदेश, जानिए क्या है पूरा माजरा…

आरोपी की जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली और पुलिस ने नामजद आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी लालगंज थाना क्षेत्र से एक कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर को छात्राओं को बहला-फुसलाकर भगाने कई छात्राओं के अश्लील वीडियो क्लिप मोबाइल में रखें जाने और उन्हें ब्लेकमैल किए जाने पर जेल भेजा जा चुका है.