सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित लहंगपुर बाजार में बुधवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं से भरी टाटा सफारी का एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन में सवार 7 लोगों में से 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोतवाल साहब! ये थप्पड़कांड नहीं है…जाम में फंसे MLA योगेश वर्मा का फूटा गुस्सा, खाकी की लगाई क्लास, VIDEO वायरल

बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित लहंगपुर बाजार में बुधवार दोपहर बाद वाराणसी से कर्नाटक जा रही टाटा सफारी गाड़ी का एक्सल टूटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- मैं CBI से बोल रहा हूं… आपके नाम पर गिरफ्तारी वारंट है, साइबर ठगों ने कर्नल की पत्नी को किया कॉल, फिर ऐसे की 28 लाख की ठगी…

घायलों में केएम सरनप्पा, एस थिप्पेश स्वामी और गंगा वरैह आर को कर्नाटक पुलिस ने एंबुलेंस सेवा से मंडलीय अस्पताल भिजवाया. वाहन पलटने की जानकारी होते ही बाजारवासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय मौके पर पहुंचकर सफारी गाड़ी को सीधा करवाते हुए तीनों घायलों को अस्पताल भेजा.