सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. गुरू और शिष्या के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक पर छात्रा के साथ रेप करने का आरोप लगा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सड़क, हादसा और हाहाकारः 2 कारों के बीच टक्कर होते ही लग गई आग, मंजर देख चीख पड़े लोग
बता दें कि पूरा मामला थाना लालगंज का है. जहां कोचिंग टीचर असलम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता था. जिसके फोन में धर्म विशेष की छात्राओं के गंदे फ़ुटेज़ और वीडियो मिले हैं. यह मामला चर्चा में तब आया, जब हाल ही में इसने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को ब्लैकमेल करके भगा ले जाने की कोशिश की. इसका पूरा एक समूह है और ऐसी ना जाने कितनी दूसरे धर्म की बच्चियों को ये ब्लैकमेल करके उनका शारीरिक शोषण करते आए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘जो करप्ट और भ्रष्टाचारी हैं वो CM आवास जा रहे’, योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तीखा हमला, लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के भाई ने कोचिंग टीचर के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि टीचर ने बहन को बहला-फुसलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज की और बिना देरी किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें