सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. दबंगों के आगे पुलिस मानों नतमस्तक है. ऐसा ही एक वाक्या जिले में हुआ़ है, जिसकी चर्चा खूब हो रही रही है. दरअसल मामला कुछ यूं है, गुरुवार 26 दिसंबर को मिर्ज़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र से चेकिंग के दौरान बालू, गिट्टी, भस्सी आदि से लोड 37 ट्रक को सीज कर हाजीपुर मंडी में खड़ा कराया गया था. ट्रकों की निगरानी के लिए उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता और हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव की ड्यूटी लगायी गई थी. इसी बीच 26-27 दिसंबर की रात में हाजीपुर मंडी से चोरी-छिपे 17 ट्रकों को लेकर वहां से मालिक और चालक भाग निकले थे, जिसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में भूचाल आ गया था. सूचना पर अदलहाट पुलिस द्वारा तत्काल मामले से संबंधित अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- Year Ender 2024: साल नया लेकिन जख्म वही पुराना… किसी ने खोया पिता, किसी ने खोया बच्चा, तो किसी का उजड़ा सुहाग, जानिए 2024 की वो खौफनाक घटनाएं जिससे सिहर उठा था पूरा देश

वहीं मंडी से लेकर भागे ट्रकों और उनके चालक से लेकर मालिक के धर-पकड़ का अभियान शुरू कर दिया गया, जिसमें पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए तीन लोगों क्रमश: बाल किशुन यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी बलिया खुर्द थाना चिकया जनपद चन्दौली, सूरज पुत्र अकालू निवासी गोठानी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र और सुनील यादव पुत्र धर्म देव यादव निवासी विशुनपुरा थान जंगीपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर 7 ट्रक को बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- क्या जमाना आ गया है! पिता ने बेटी को डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान, जानिए कौन सी बात लगी इतनी बुरी…

लापरवाही बरतने पर एसपी ने किया निलंबित

दूसरी ओर इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता औऱ हेड कांस्टेबल सोम्मर यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मामले से सम्बन्धित बाकी लोगों की गिरफ्तारी और पुलिस कस्टडी से लेकर भागे ट्रकों की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.