![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मिर्जापुर. सोशल मीडिया पर आए दिन हथियार और जानलेवा स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है. वीडियो बनाने की खुमारी ऐसी कि लोग वीडियो बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां एक लड़की लाइसेंसी पिस्टल के साथ वीडियो बनाती दिखी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. साइबर थाना प्रभारी ने मामले की जांच और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘संबंध नहीं बनाओगी तो…,’ महिला का नहाते हुए युवक ने बनाया VIDEO, कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, पति ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा, फिर…
बता दें कि पूरा मामला मिर्जापुर का है. जहां एक लड़की लाइसेंसी पिस्टल के साथ रील बनाती दिखी. युवती शिवानी राजपूत के साथ युवक भी पिस्टल लहराते दिखे. इतना ही नहीं ‘पुलिस’ लिखी बुलेट पर सवार होकर स्टंटबाजी भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर युवती ने पोस्ट किया है. जो अब खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे में नर्क में कोई बचेगा ही नहीं, स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा,’ महाकुंभ को लेकर सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या रील बनाने वालों के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, जो आए दिन इस तरीके के मामले सामने देखने को मिल रहे हैं. इससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अब देखना ये है कि पुलिस रील बनाने वाली युवती और युवकों पर क्या कार्रवाई करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें