सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले की अहरौरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर और 20 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार जावेद की उम्र महज 22 वर्ष है, जो कम उम्र में माफिया बनने का शौक रखता था. पुलिस ने गैंग के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा संरक्षित गुंडे और माफिया… स्वामी प्रसाद ने खुद पर हुए हमले को लेकर सरकार को घेरा, लगाए बेहद ही गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक, जावेद गैंग बना कर लूट करता था. मुठभेड़ में घायल अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास बताता गया है. मिर्ज़ापुर जिले के थाना अहरौरा पुलिस टीम ने शुक्रवार 8 अगस्त को तड़के जिला बदर हिस्ट्रीशीटर और 20 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पैर में गोली लगी है. पुलिस की गोली से घायल बदमाश के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 5500 रुपए, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद बहुत बड़े नेता हैं, हम तो… हमलावर शिवम के पिता का बड़ा बयान, FIR न करवाने का किया दावा, पूर्व मंत्री के खिलाफ कहीं ‘सियासी’ साजिश तो नहीं ?
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि थाना अहरौरा पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अहरौरा क्षेत्रांतर्गत वनस्थली विद्यालय के पास स्थित जंगल में छिपा है. इस सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस टीम ने जिला बदर हिस्ट्रीशीटर, पुरस्कार घोषित अपराधी के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. अपराधी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे थे. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी जावेद के दाहिने पैर में गोली लगी. घायल अपराधी जावेद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
गैंग बनाकर करता था अपराध
जावेद द्वारा टोल टैक्स तथा ढाबो के आसपास रात में खड़ी ट्रक के शीशे में लगी रबर को ब्लेड से काटकर शीशा को निकालकर ट्रक के केबिन में प्रवेश कर सो रहे ड्राइवर की जेब और केबिन में रखे हुए मोबाइल, रुपए को चुरा लेता था. इसके गैंग में इसके अतिरिक्त पांच अन्य सदस्य हैं, जिसमें से चार सदस्यों की गिरफ्तारी 7 अगस्त 2025 को हुई है, जिनके कब्जे से भी मोबाइल फोन औऱ पैसे बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देना की बात स्वीकार की है. जावेद लूट और चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
जावेद का आपराधिक इतिहास
अहरौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय ज़ावेद पर कम उम्र में माफिया बनने का शौक चढ़ा हुआ था. वह युवाओं का गैंग बनाकर हाइवे पर वारदात को अंजाम दिया करता था. पुलिस के मुताबिक उस पर आर्म्स एक्ट सहित गुंडा एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. जिस पर 20 हजार का पुरस्कार घोषित कर जिला बदर की भी कार्रवाई हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक