सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले में मड़िहान थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे. जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम जंगल में सघन कांबिंग कर रही है. गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: डिवाडर तोड़कर ट्रक से जा भिड़ी कार, 5 की ऑन द स्पॉट मौत, 1 लड़ रही जिंदगी की जंग
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश लूटकांड का आरोपी है, जिसकी पहचान देवराज यादव के रूप में हुई है. बदमाश देवराज यादव पर 7 से ज्यादा है मुकदमे दर्ज होने बताएं जा रहें हैं. सीओ (ऑपरेशन) मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मड़िहान थाना क्षेत्र के राजपुर ढेकवाह जंगल के पास हुई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार गरीबों से छीन रही शिक्षा का अधिकार… अखिलेश यादव ने साधा निशाना, जानिए स्कूलों के मर्जर पर ऐसा क्या बोल गए?
उन्होंने कहा, बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूट कांड के 4500 रुपये नगद बरामद किया गया है. दो फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने के साथ ही घायल बदमाश को उपचार के लाभ भर्ती कराकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी होने पर मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने में जुटे रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक