सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. जिले के जिगना थाना क्षेत्र के मनिकठी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ईंट भट्ठा मजदूर का शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले भी मजदूरों की मौत हो चुकी है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ये पापा नहीं, पापी हैः नाबालिग बेटी को अकेला देखकर बिगड़ी नियत, जानिए हवस और हैवानियत की हैरान कर देने वाली वारदात…
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झांझ बोझिदा गांव निवासी मोहित राम पोर्ते पत्नी और बाल बच्चों के साथ जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकठी गांव में स्थित शुभम ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था. पत्नी सरिता ने बताया कि सोमवार को देर रात उसका अपने पति मोहित से कहासुनी और विवाद हो गया था. जिसके कुछ देर बाद मोहित कहीं गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला था. इधर खोजबीन चल ही रही थी कि ईंट भट्ठे से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ की डाल से मोहित का शव लटक रहा था. वहीं बगल से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखा तो शोर मचाने लगे. युवक शुभम ईंट भट्ठे पर निवास कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
इसे भी पढ़ें- ‘उसने मेरे साथ…’, देवर पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप, प्रेग्नेंट होने के बाद जो किया…
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि भट्ठा मालिक की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर छानबीन की जा रही है. किन परिस्थितियों में मजदूर की मौत हुई तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी ईंट भट्ठे पर बीते साल संदिग्ध परिस्थितियों में 2-3 मजदूरों की मौत हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें