![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत विंध्याचल के गंगा घाटों की सूरत बदली जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर पक्का घाट, पुरानी वीआईपी एवं परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए बनाए गए खराब इनक्लोजरो को ठीक कराएं.
इसे भी पढ़ें- हादसा या हत्या की कोशिश? लड़कों ने पहले 5 छात्राओं का किया पीछा, फिर तेज रफ्तार में कार से रौंदा, उसके बाद…
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने तैनाती स्थल पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें. उन्होंने नाली पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी दुकान को अपने दुकान के अंदर लगाए अन्यथा नाली पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-07T190223.814-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें- LOVE के पन्ने में ठगी की स्क्रिप्टः मैट्रिमोनियल साइट पर महिला और युवक की हुई दोस्ती, बढ़ी नजदिकियां, फिर ठग ने ऐसे लगाया 1.26 करोड़ रुपए का चूना…
दरअसल, विंध्य कॉरिडोर के तहत विंध्याचल मंदिर, आसपास की गलियों के बाद अब विंध्याचल के गंगा घाटों को भी नया लुक प्रदान करने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक बनाया जा रहा है. ताकि, सैलानियों को यह अपनी ओर आकर्षित कर सके. यह कॉरिडोर सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. ऐसे में अधिकारी कोई चूक नहीं करना चाहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें