सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लाख दावे कर लिए जाएं, लेकिन फरियादियों की फरियाद को सुनने को कौन है? उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं किया जाता है. ताजा मामला मिर्ज़ापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र का है जहां फरियाद लेकर थाने पर पहुंचे एक फरियादी को दरोगा ने लात मारकर भगा दिया. पीड़ित व्यक्ति आम आदमी पार्टी का मझवां ब्लाक अध्यक्ष बताया जा रहा है. मामले को लेकर उग्र हुए आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस की निरुकुंशता पर जमकर निशाना साधा है.

आप नेता को दरोगा ने मारी लात

दरअसल, जिले के कछवां थाना क्षेत्र के करहर गडौली गांव निवासी ओमप्रकाश बिंद आम आदमी पार्टी के मझवां ब्लाक अध्यक्ष हैं. जिनके घर में 14 दिसंबर की रात्रि में जब सभी गहरी नींद में थे, तभी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. जिससे घर गृहस्थी के सामान सहित पशुओं का चारा अन्य सामान जलकर खाक हो गया था. आरोप है कि रात्रि में ही पुलिस को सूचना देने के बाद दूसरे दिन सुबह कछवां थाना जाने पर मौके पर मौजूद एक दरोगा फरियाद सुनने के बाद आग बबूला हो गए और लात से मारते हुए भाग जाने की धमकी देते हुए भड़क उठे.

नेता जी की दो टूक बात

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई. वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता सुनील पांडेय, दिलीप सिंह गहरवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आप नेता सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा- जिले में पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो उठी है. थानों, पुलिस चौकियों पर पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है. ताजा मामला कछवां थाना क्षेत्र से एक नज़ीर बनकर सामने आया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को लात मारने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होती है, तो वह उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक