सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां मिर्ज़ापुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित विंध्याचल थाना क्षेत्र में बेटे के लिए बहू देखने जा रहे बाइक सवारों को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर कार पलट गई. दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर जुटे लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

सड़क दुर्घटना का पूरा मामला

दरअसल, ये घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के समीप की बताई जा रही है. जहां बाइक में पीछे से कार ने टक्कर मार दी है. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में अनिल पुत्र जीतनारायण 26 वर्ष और राजेश पुत्र सुगंध लाल नेवादा 35 साल मेजा, प्रयागराज से मिर्जापुर बेटे की शादी के लिए लड़की देखने आ रहे थे. जिनकी बाइक में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी.

भागने की कोशिश में पटली बोलेरो

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश में बोलेरो भी आगे जाकर पलट गई है. घायल बाइक सवार दोनों को विंध्याचल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक