सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुशियरा जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में वांछित 20 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- पापा के परियों में ‘युद्ध’: मॉल में भिड़ गई 2 लड़कियां, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. थाना लालगंज, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में जंगल में चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम है या फूहड़ता! बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, महोत्सव में अश्लीलता की हदें पार, VIDEO देख आ जाएगी शर्म
उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी आशीष कुमार पुत्र मटरू बिंद निवासी मचहां (कुशहां) थाना जिगना, जनपद मीरजापुर के पैर में गोली लग गई. मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया. आरोपी आशीष पर पहले से ही थाना लालगंज में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें