मिर्जापुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 8 महिला खिलाड़ी समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- होटल, कमरा, कपल और… न्यूड भागी लड़की, 1 मंजिला इमारत से गिरी नीचे, फिर जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर उस वक्त घटी, जब एक ऑटो में सवार होकर महिला खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दी. घटना में 8 खिलाड़ी और कोच घायल हुए. घटना होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ये क्या बात हुई? अपने हिसाब से बात नहीं बनी तो युवती ने पुलिस स्टेशन में खा लिया जहर, सुलह समझौते के बीच उठाया ये कदम
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाद के लिए ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर भिजवाया. जहां से 4 खिलाड़ियों की हालत देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. घटना में घायलों की पहचान शिवानी (20), निहारिका (13), कंचन (12), गौरी (14) समृद्धि (16), आंशिका (14), निधि (17) और कोच अभिषेक दुबे (40) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

