सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आतंकी घटना के विरोध में उतरे छात्र और छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले नगर के केवी कॉलेज से जुलूस निकालकर पक्के घाट तक विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका है.
इसे भी पढ़ें- ‘मोदी-योगी जी! मैं भारत की…’, सीमा हैदर को सता रहा है ये डर, VIDEO के जरिए सरकार से कही बड़ी बात
बता दें कि विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने इस घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि हादसे में हताहत हुए मासूमों से लेकर अन्य लोगों के लहू के एक-एक कतरे का बदला लेते हुए केंद्र सरकार आतंकवादियों को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाए. ताकि, फिर से भारत की तरफ ताकने की भी जुर्रत ना कर सकें.
इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन सरकार’ में UP सेफ नहीं! पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, फिर…
इस दौरान आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अविलंब पाकिस्तान और उसके पोषित आतंकवादियों को मुंहतोड़ करारा जवाब देते हुए नेस्तानाबूद करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में अभिषेक तिवारी, रिवेश सिंह, सुचित पाण्डेय, विष्णु शर्मा, विवेक दुबे, शिवम तिवारी, रामबाबू सोनकर, विकास केशवानी, नितिन मौर्या, आभा त्रिपाठी
आदि उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें