
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर. जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोर स्कूल की दीवार तोड़कर खाद्य पदार्थ, बच्चों के कॉपी-किताब और बैग चुरा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सावधान हो जाइए! नेकबैंड फटने से युवक की मौत, बुरी तरह झुलसी सीने और पेट की खाल, जानिए दिल दहला देने वाली घटना
बता दें कि बीती रात चोरों ने सोनखम्हरियां गांव में प्राथमिक विद्यालय की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर खाद्यान्न, बच्चों के कॉपी किताब, बैग और स्कूल में रखे अन्य सामान उठा ले गए. घटना की जानकारी तब हुई जब शिक्षक और बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे. जिसे देखकर सब हैरान रह गए. आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली तो घटना की जानकारी राजगढ़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना कर जांच-पड़ताल की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- ‘फायर नहीं, वाइल्ड फायर है मैं’… महाकुंभ पहुंचे ‘पुष्पा’ के जबरा फैन ने डॉयलॉग सुनाकर लूटी महफिल, हूबहू एक्टिंग कर बटोर रहे सुर्खियां
दरअसल, राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से बिक रहे मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है. क्षेत्र में लगातार हो रही एक के बाद एक चोरी की घटना से लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों में स्थानीय थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी हैं और आज तक पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें